MP Samagra Samajik Suraksha Mission (MP SSSM)
Samagra आईडी मध्य प्रदेश शासन द्वारा म०प्र० के समस्त नागरिको को दी जाती है. इस Samagra आईडी की मदद से म०प्र० राज्य के समस्त नागरिक, यहां की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. साथ ही समग्र आईडी की मदद से इस राज्य की सरकार के पास अपने राज्य के नागरिकों का डाटा भी एकत्र करती है। जिसमे परिवार समग्र आई डी 08 नंम्बर तथा परिवार की सदस्य आई डी 09 नंम्बर की होती है।
मित्रो नीचे दी गई लिंक का उपयोग् करते हुये आप अपने मोबाईल से नई समग्र आई डी एवं समग्र आई डी में अधार KYC के माध्यम से संसोधन कर सकते है।
- e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करने हेतु क्लिक करें।
- e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करने हेतु क्लिक करें।
- परिवार को पंजीकृत करने हेतु क्लिक करें।
- अपने परिवार एवं सदस्य को SMS द्वारा Verify करने हेतु क्लिक करें।
- समग्र आई डी खोजे हेतु क्लिक करें।
- समग्र परिवार आई डी से प्रिंट करने हेतु क्लिक करें।
- समग्र सदस्य आई डी से प्रिंट करने हेतु क्लिक करें।