MP Police Verification Certificate and Character Certificate


Online MP Police Verification Certificate/ Character Certificate

नागरिकों द्वारा म.प्र. के उनके निवास से सम्बंधित थाने में, “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” हेतू Online आवेदन किया जा सकता है। “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” (Police Verification Certificate) जारी होने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की अध्यतन स्थिति की जानकारी आवेदक को मोबाईल पर एस.एम.एस से दी जावेगी । उपलब्ध जानकारी के आधार पर, आवेदक को “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” (Police Verification Certificate) ऑनलाईन  माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा । इस सेवा का उपयोग करने के पूर्व “म.प्र.पुलिस सिटिजन पोर्टल” मे पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है । सेवा का उपयोग करने के लिये “हाँ” पर क्लिक करेँ । 

आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)– 

1 कोई दो दस्तावेज (वोटर आई०डी० कार्ड‚ पेनकार्ड‚ निवास प्रमाण–पत्र‚ जाति प्रमाण–पत्र‚विकलांग प्रमाण–पत्र‚ 10वी अथा 12 वीं कक्षा की अंकसूची एवं बैंक पासबुक
2 एक रंगीन फोटो

चरित्र सत्यापन आवेदन (Online MP Police Verification Certificate) निर्देश –

आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करने हेतु: 
1. आधार से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है, यदि नहीं है तो आवेदक बिना आधार नंबर विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। 
2. बीपीएल कार्डधारी आवेदक अपने बीपीएल कार्ड की स्कैन्ड कॉपी (Size 200 KB- 1024KB) 
3. अन्य आवेदक भरे हुए चालान की स्कैन्ड कॉपी अपलोड हेतु सुरक्षित रखे (Size 200 KB- 1024KB) 
4. चरित्र सत्यापन अनुरोध की स्थिति जानने हेतु “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु अनुरोध को देखें–
आवेदक अपना “सेवा अनुरोध आई.डी.”(पंजीकरण संख्या ), आवेदक का नाम, आवेदन की तिथि को भरकर चरित्र सत्यापन की स्थिति देख सकता है एवं प्रिंट आउट प्राप्त कर सकता है 


शुल्क विवरण –  
100/- रूपये का शुल्क शासकीय कोषालाय के मेजर हैड -0055 में चालान के माध्यम से जमा करना होगा तथा बीपीएल कार्डधारी को कोई शुल्क नही है।
ऑनलाईन चालान कैसे बनाये – 
1– सर्वप्रथम  https://www.mptreasury.org/ पर जाये और Cyber Treasury पर क्लिक करें।
2– अब Other Department पर क्लिक करें।
3– Department में Home पर क्लिक करें‚ Registration No को खाली छोड दे‚ District चुने एवं अपना पता /Email डाले‚  Head Of Account Name में 0055-00-105-0000- Receipts of State- head -Quarters Police पर जाये‚ Purpose Assessment में Character Certificate डाले‚ Year & Month चुने ‚ Amount 100 Rs डाले एवं ऑनलाईन बैंक का चयन करें।