Uttar Pradesh 58189 Post Panchayat Sahayak / Accountant cum DEO Recruitment
यूपी पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री के 58189 पदों की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।
पद का नाम – पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री
पदो की संख्या – 58189
योग्यता – 12 वीं पास
आयु – 18 से 40 साल आयु में छूट – शासन के नियमानुसार
ध्यान दे – अभ्यार्थी UP की जिसे पंचायत का निवासी है उसी में आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया–
- पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री भर्ती की जानकारी सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत ‚संबंधित विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगें।
- आवेदन पत्र सादे कागज पर साक्षरता शैक्षिक अहर्ता आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र के साथ निश्चित दिनॉक तक प्रस्तुत किए जा सकेगे।
- समस्त आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार किये जाएंगे जिनको अभ्यर्थी के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट पास के प्रतिशत के आधार पर किया जावेगा।
- यह भर्ती 1 वर्ष के लिए संविदा पर आधारित है‚ जिसके लिए हम व्यक्ति को ग्राम पंचायत या प्रधान दोनों के अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे। एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर यदि अभ्यर्थी का काम संतोषजनक है तो इसे पुनः 2 वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है अन्यथा इस स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति को मौका दी जाएगी।
आवेदन प्रारंभ तिथि – 02 अगस्त 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2021
मैरिट लिस्ट का प्रकाशन – 24 से 31 अगस्त तक
विज्ञापन एवं आवेदन डाउनलोड के लिये क्लिक करें।
ऑफिशियल साइड के लिये क्लिक करें।